Posts

Showing posts from February, 2019

Poetry on Soldiers | Patriotic Poetry | मैं जवान हूं - Hindi Poetry

Image
देश प्रेम में लीन हो जाना, बिना किसी लालच के देश पर जान कुर्बान कर जाना, उनके बलिदान का ऋणी है देश का हर नागरिक, हर एक वीर जवान खास है, हर एक वीर अमर है। ये कविता उन्हीं देश के वीरों के नाम है जो निडर है, साहसी है, अचल है, शूरवीर है। हमारी देश की असली शान हैं, हमारी देश का मान हैं।  यह कविता उन वीर जवानों के लिए जो अपनी जान की परवाह न करते हुए, हमारी और हमारे देश की सदा रक्षा करते हैं।      Hindi Poetry "मैं जवान हूं" मंजिलें रोती हुई हमको पुकारा करती हैं, आँखों की भीगी पलकें हमको सहारा देती हैं, आसमां में बादलों के संग धुआँ भी होता है, चाँद से तारों का कोई दिलकश नजारा होता है, मैं रो रहा था बैठ के, उस आसमां के नीचे ही, कि फिर चली गुहार, दुश्मन आ गया करीब ही, मैंने उठायी शमशीरें, उसको किनारा दिखाया, कि एक कातिल ने मुझे जख्मों का मोहताज बनाया, मैंने न माना हार, लड़ गया मैं हालात से, न किया माफ, मैंने उसको गिराया भूमि पे, माँ ने मेरी था सिखाया, छोड़ना न दुश्मन को, कट जाना भले ही, पर भुलना न फर्ज को, मेरी आँखों के आँसुओं की परवाह तुम न करना, पर मातृभू...

Popular posts from this blog

The Little Joy of Being Seen – A Heartfelt Note from an Unknown Writer | A Message to Supporters

Hindi Poetry on Promise | Hindi Poems | वादे पर हिंदी कविता

Some Tales Are Meant to Stay Until You’re Ready to Write Them | Writing Thoughts