Posts

Showing posts from January, 2021

Poetry on Nation | Patriotism | "कल की बात थी, एक चिठ्ठी आई थी"

Image
A poetry for nation dedicated to the brave hearts, to the soldiers of the country. कल चिट्ठी आई थी, साथ नया तोहफा लाई थी, उसने खोल के देखा तो उसके लिए उसकी वर्दी आई थी। उसके चेहरे की खुशी को बयां वह मां नहीं कर पाई, जो जानती थी साथ वो कुछ दूरियां भी लाई थी। पहन कर उसे, वो तनकर उठा, बड़े फक्र के साथ आइने के सामने खड़ा था। बाबा तैयारियां कर रहे थे, मां उसका डब्बा बांध रही थी, कुछ घंटे बाद उसको घर से जो जाना था। छू कर के पैर मां और बाबा के, गले लगाकर कसकर आखरी बार वो निकला था। पड़े पैर सरजमीं की मिट्टी पर जब, वो बैठा जमीं पर, उसे माथे पर सजा लिया। मगन हो गया वतन कि रखवाली में इस कदर, घर पर बैठी बूढ़ी मां को भूल गया। कई साल तक कुछ चिठ्ठियां उसने इकठ्ठा करी थीं, बाबा के प्यार और मां के दुलार से भरी थीं। हर बार की तरह, उंतालिश बार भी वही सवाल था, उसके घर वापस लौटने का जवाब मांगता था। हुआ था तैयार, घर जाना था वापस, एक चिठ्ठी के ज़रिए आने का पैग़ाम भिजवाया था। वो दोपहर धूप भरी थी, बाबा बैठे थे आंगन में, जब एक डाकिया एक ख़त ले आया था। "मां थोड़ा देर लगेगी घर आने में मुझको, तू फिकर ना कर, म...

Popular posts from this blog

The Little Joy of Being Seen – A Heartfelt Note from an Unknown Writer | A Message to Supporters

Some Tales Are Meant to Stay Until You’re Ready to Write Them | Writing Thoughts

Far From The Sight | A Journey With The Inner Child | A Poetry Of Being Found