Hindi Poetry | Hindi Poems | हिंदी कविता | Art Day Poetry
कला, एक कलाकार की सबसे प्यारी और बेहद कीमती जायदाद होती है। एक कलाकार के लिए कला उसके हवा, पानी और खाने की तरह या कहें उससे भी बढ़कर होती है। अगर आप हिंदी कविताओं(Hindi Poetries) के शौकीन हैं और साथ ही साथ एक कलाकार हैं और अपनी कला से बेहद प्यार करते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि ये कविता आपको बहुत पसंद आयेगी। ये कविता(poetry) मैंने खास आर्ट डे (Art day) पर लिखी थी।