Hindi Poetry | Hindi Poems | हिंदी कविता | Art Day Poetry
कला, एक कलाकार की सबसे प्यारी और बेहद कीमती जायदाद होती है। एक कलाकार के लिए कला उसके हवा, पानी और खाने की तरह या कहें उससे भी बढ़कर होती है।
अगर आप हिंदी कविताओं(Hindi Poetries) के शौकीन हैं और साथ ही साथ एक कलाकार हैं और अपनी कला से बेहद प्यार करते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि ये कविता आपको बहुत पसंद आयेगी।
ये कविता(poetry) मैंने खास आर्ट डे (Art day) पर लिखी थी।
मुझे भी चित्र कला(painting) का बहुत शौक है और मुझे भी मेरी कला से बहुत ज्यादा प्यार है, तो मैंने सोचा क्यों न अपनी कला के जरिए अपनी कला के लिए चार पंक्तियां लिखी जाएं जिससे न सिर्फ मैं बल्कि वह हर कलाकार जो अपनी कला को प्यार करता है ये महसूस कर पाए की कितना खास होता है ये एहसास।
कला सिर्फ एक काम नहीं बल्कि जादू की तरह होती है। ये एक समुंदर है बेहद गहरा, बेहद खूबसूरत जिसका कोई अंत नहीं है, हम इसमें जितना डूबते जाते हैं ये उतना और गहरा और गहरा होता जाता है।
मुझे पूरा यकीन है कि आप मेरे काम को पसंद करेंगे।
Hindi Poetry | हिंदी कविता
"मैं और मेरी कला"
बोलती है खामोशी में, सन्नाटों के मतलब समझती है,
कभी रोना किसी बात पर, कभी बेमतलब हंसना सिखाती है,
कितने सितारे हैं आसमान में, कभी मुझे उन्हें गिनना सिखाती है,
कभी लकीरें खींचती है दिल पर, कभी दिल में समाना सिखाती है,
कभी दूर किसी दुनिया की सैर, बिना किसी फिक्र कराती है,
कभी चलती है साथ में, कभी बैठ जाती पास में,
कभी एक सा सब हो जाता है, कभी हर रंग का मतलब बताती है,
तू प्यारी है इतनी क्यों, क्यों इतना प्यार जताती है,
है कोई खास रिश्ता तेरा मेरा,
इसलिए तुझसे ही खुशी मिल जाती है,
क्या सुनाऊं तेरे बारे में,
तू जो हाथों से उतरती है ना,
तो एक तस्वीर बन जाती है।
अगर आपको मेरी कला और ये खूबसूरत तोहफा पसंद आया हो तो मेरे साथ अपने विचार जरूर साझा करें और मुझे ये भी जानने में बहुत प्रसन्नता होगी की आप किस तरह के कलाकार हैं।
ऐसी और कविताएं और कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग से जुड़े रहें।
Bahut hi badjiua
ReplyDeletethankyou
Delete