Posts

Showing posts with the label Hindi_Poetries

Hindi Poetry | Motivational Poetry | तिनका तिनका

Image
चलते रहना और खुद को संभाले रहना आसान नहीं है और कभी कभी तो बहुत मुश्किल होता है, मगर चलते रहना, आगे बढ़ते रहना, हालात चाहें जैसे हों खुद को समेटे रहने, टुकड़ों को जोड़े रहना, सपने बुनते रहना और साहस के साथ खुद पर यकीन करना बहुत जरूरी है। दुनिया में सब कुछ आसान है अगर इंसान को खुद पर यकीन है। 

Poetries In Hindi | Collection Of Top 7 Hindi Poetries

Image
  कुछ कविताएं बहुत खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली होती हैं, कुछ कविताएं जब पढ़तें हैं तो ऐसा लगता है की खुद को ढूंढ लेते हैं हम उनमें, कहीं न कहीं हम उन कविताओं से जुड़ जाते हैं, कहीं न कहीं वो कविताएं वो अनकहे शब्द बन जाती हैं जो हम खुद नहीं समझ पाते।

Hindi Poetry On Mother's Day | Hindi Poems | Mother's Day

Image
 Mother's Day Special मां , एक शब्द नहीं जज्बात है, एक प्यार का एहसास है। मां वो कीमती खजाना है जिसे पाकर हर बच्चा जन्नत हासिल कर लेता है।  मां, मम्मी, माई, अम्मी, मॉम हम चाहे किसी भी भाषा में मां को बुलाए सबका भाव बस एक ही होता है, प्यार, उसके लिए जो हमारा सब कुछ है, जिसके होने से दुनिया खूबसूरत है, खास है।  हर व्यक्ति एक मां का फर्ज निभा सकता है, मगर मां का दर्जा तो सिर्फ मां का होता, उसका स्थान कोई और नहीं ले सकता। 

Hindi Poetries | Hindi Poems | हिंदी कविता | Earth day

Image
अगर आप हिंदी में कविताएं पढ़ना पसंद करते हैं, तो मुझे यकीन है आपको मेरी लिखी ये कविता पसंद आयेगी। ये कविता मैंने अर्थ डे पर लिखी थी और उसके साथ साथ कोरोना काल में हो रही घटनाएं जैसे ऑक्सीजन की कमी को लेकर आपसे कुछ साझा करने की कोशिश रही है।

Hindi Poetry | Hindi Poems | हिंदी कविता | Art Day Poetry

Image
कला, एक कलाकार की सबसे प्यारी और बेहद कीमती जायदाद होती है। एक कलाकार के लिए कला उसके हवा, पानी और खाने की तरह या कहें उससे भी बढ़कर होती है। अगर आप हिंदी कविताओं(Hindi Poetries)  के शौकीन हैं और साथ ही साथ एक कलाकार हैं और अपनी कला से बेहद प्यार करते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि ये कविता आपको बहुत पसंद आयेगी। ये कविता(poetry) मैंने खास आर्ट डे (Art day) पर लिखी थी।

Hindi Poetry on Time | Hindi Poems | वक्त पर हिंदी कविता

Image
वक्त(Time)  कभी एक सा नहीं रहता। देखते देखते कब सब कुछ बदल जाता है पता ही नही चलता। एक वक्त पहले हमारे पास लोग होते हैं, दोस्त होते हैं, बातें होती हैं, हंसी ,मज़ाक, मस्ती होती है, फिर एक दिन धीरे धीरे सब बदलने लगता है, सब खत्म होने लगता है और देखते देखते एक दिन हम अकेले हो जाते हैं या कहीं और खो जाते हैं। और उस वक्त सिर्फ जो बचता है वह उस बीते वक्त की अच्छी बुरी खास बातें होती हैं।

Hindi Poetry on Promise | Hindi Poems | वादे पर हिंदी कविता

Image
हमने कभी न कभी किसी न किसी से कोई न कोई वादा(Promise) जरूर किया होता है। एक वादे की बहुत अहमियत होती है।  हम वादे क्यों करते हैं, कोई तो वजह होगी न। अगर एक खूबसूरत नजरिए से देखें तो इस दुनिया का हर एक हिस्सा कहीं न कहीं किसी न किसी से कोई वादा किए बैठा है। जैसे आप एक नदी को ही देख लें जो हमेशा दो किनारों को जोड़ कर रखने का वादा निभाए रहती है, जैसे हवा जो दिखती तो नहीं है मगर धरती को आकाश से मिला देती है, जैसे वो नदी जो पहाड़ों को समंदर से मिला देती है उनके इतना दूर होते हुए भी, जैसे हर शाम एक नई सुबह का वादा पूरा करती है।

Hindi Poetry for poet | Hindi Poems | हिंदी कविता

Image
मुझे लिखना बहुत पसंद है, और हर एक लेखक(writer) की तरह मुझे भी लिखने में बहुत सुकून मिलता है। एक लेखक जो होता है उसके लिए लिखना बहुत खूबसूरत, बहुत हसीन काम होता है। वो बिना थके, बिना रुके, बिना किसी फ़िक्र के जब तक चाहे तब तक लिखता रहता है। क्योंकि ये लिखना एक लेखक के दिल से जुड़ा होता है इसलिए उसकी लेखनी(pen) पर उसका नहीं उसके दिल का राज़ होता है।

Hindi Poetry | Poetry On Women | "एक शक्ति है, वह ताकत है"

Image
जब हम ' नारी ' की बात करते हैं, तो यह कविता  हर नारी  की  भावनाओं को छूने का प्रयास है, क्योंकि हर नारी अपनी अद्वितीय कहानी लेकर आती है। "एक शक्ति है, वह ताकत है," यह कविता मेरी नजर से उन सभी महान नारियों को समर्थन देती है, जो हमेशा खड़ी हैं, चाहे हालात कैसे भी हो । हमारी नारियाँ हमें हमेशा सिखाती हैं कि जीवन के हर मोड़ पर उनकी आवश्यकता है। "वह झुकती है तो मतलब नहीं वह हारी है," इस पंक्ति में हम देखते हैं कि नारी की क्षमता का मौजूद होना किसी भी परिस्थिति में उसकी महात्मा वृत्ति को नहीं कम करता है। "वह नारी है इसका मतलब नहीं कमज़ोर है," यह वाक्य दिखाता है कि नारी का मतलब केवल नाजुकता नहीं है, बल्कि उसमें अद्वितीय ताकत है, जो उसे आगे बढ़ने के लिए मजबूती प्रदान करती है। चलिए मेरे साथ कविता को पूरा करते हैं और मैं आशा करती हूं कि आपको यह कविता बहुत पसंद  आए । Hindi Poetry Collection "एक शक्ति है, वह ताकत है" एक शक्ति है, वह ताकत है, वह झुकती है तो मतलब नहीं वह हारी है, कुछ रिश्तों को समेट कर रखने के लिए, उसने सारी खुशियां वारी हैं, इच्छाएं

Hindi Poetry on Nature | Hindi Poems on Nature | हिंदी कविता

Image
घर, दुनिया की सबसे महफूज और आरामदायक जगह, जहां पर दिल को सुकून मिलता है, तस्सली मिलती है, घर जहां अपनों का प्यार होता है, परवाह होती है, छोटी छोटी खुशियां होती हैं। कभी सोचा है कैसा हो अगर वही घर, वही आशियाना कहीं खो जाए? मेरी ये कविता एक ऐसे ही दिल छू लेने वाले किस्से और संदेश पर आधारित है। 

Poetry on Nation | Patriotism | "कल की बात थी, एक चिठ्ठी आई थी"

Image
A poetry for nation dedicated to the brave hearts, to the soldiers of the country. कल चिट्ठी आई थी, साथ नया तोहफा लाई थी, उसने खोल के देखा तो उसके लिए उसकी वर्दी आई थी। उसके चेहरे की खुशी को बयां वह मां नहीं कर पाई, जो जानती थी साथ वो कुछ दूरियां भी लाई थी। पहन कर उसे, वो तनकर उठा, बड़े फक्र के साथ आइने के सामने खड़ा था। बाबा तैयारियां कर रहे थे, मां उसका डब्बा बांध रही थी, कुछ घंटे बाद उसको घर से जो जाना था। छू कर के पैर मां और बाबा के, गले लगाकर कसकर आखरी बार वो निकला था। पड़े पैर सरजमीं की मिट्टी पर जब, वो बैठा जमीं पर, उसे माथे पर सजा लिया। मगन हो गया वतन कि रखवाली में इस कदर, घर पर बैठी बूढ़ी मां को भूल गया। कई साल तक कुछ चिठ्ठियां उसने इकठ्ठा करी थीं, बाबा के प्यार और मां के दुलार से भरी थीं। हर बार की तरह, उंतालिश बार भी वही सवाल था, उसके घर वापस लौटने का जवाब मांगता था। हुआ था तैयार, घर जाना था वापस, एक चिठ्ठी के ज़रिए आने का पैग़ाम भिजवाया था। वो दोपहर धूप भरी थी, बाबा बैठे थे आंगन में, जब एक डाकिया एक ख़त ले आया था। "मां थोड़ा देर लगेगी घर आने में मुझको, तू फिकर ना कर, म

Hindi Poetry - "मैं बहता चला" | Poetry On Water | हिन्दी कविता

Image
  "मैं बहता चला" एक गहरे पर्यावरणीय संदेहों और समाजिक चुनौतियों के साथ जी रही नदी पर रचित कविता  है, जिसे मैंने अपने शब्दों में बयान किया है। यह कविता पानी के संघर्ष, और उसके साथी वातावरण की परिणामकारी बदलती हुई धारा को आत्मसात करती है।

Poetry on Soldiers | Patriotic Poetry | मैं जवान हूं - Hindi Poetry

Image
देश प्रेम में लीन हो जाना, बिना किसी लालच के देश पर जान कुर्बान कर जाना, उनके बलिदान का ऋणी है देश का हर नागरिक, हर एक वीर जवान खास है, हर एक वीर अमर है। ये कविता उन्हीं देश के वीरों के नाम है जो निडर है, साहसी है, अचल है, शूरवीर है। हमारी देश की असली शान हैं, हमारी देश का मान हैं।  यह कविता उन वीर जवानों के लिए जो अपनी जान की परवाह न करते हुए, हमारी और हमारे देश की सदा रक्षा करते हैं।      Hindi Poetry "मैं जवान हूं" मंजिलें रोती हुई हमको पुकारा करती हैं, आँखों की भीगी पलकें हमको सहारा देती हैं, आसमां में बादलों के संग धुआँ भी होता है, चाँद से तारों का कोई दिलकश नजारा होता है, मैं रो रहा था बैठ के, उस आसमां के नीचे ही, कि फिर चली गुहार, दुश्मन आ गया करीब ही, मैंने उठायी शमशीरें, उसको किनारा दिखाया, कि एक कातिल ने मुझे जख्मों का मोहताज बनाया, मैंने न माना हार, लड़ गया मैं हालात से, न किया माफ, मैंने उसको गिराया भूमि पे, माँ ने मेरी था सिखाया, छोड़ना न दुश्मन को, कट जाना भले ही, पर भुलना न फर्ज को, मेरी आँखों के आँसुओं की परवाह तुम न करना, पर मातृभूमि की लाज

Popular posts from this blog

Hindi Poetry | Hindi Poems | हिंदी कविता | Art Day Poetry

Hindi Poetry on Time | Hindi Poems | वक्त पर हिंदी कविता

Hindi Poetry on Promise | Hindi Poems | वादे पर हिंदी कविता