Hindi Poetry On Mother's Day | Hindi Poems | Mother's Day
Mother's Day Special
मां, एक शब्द नहीं जज्बात है, एक प्यार का एहसास है। मां वो कीमती खजाना है जिसे पाकर हर बच्चा जन्नत हासिल कर लेता है।
मां, मम्मी, माई, अम्मी, मॉम हम चाहे किसी भी भाषा में मां को बुलाए सबका भाव बस एक ही होता है, प्यार, उसके लिए जो हमारा सब कुछ है, जिसके होने से दुनिया खूबसूरत है, खास है।
हर व्यक्ति एक मां का फर्ज निभा सकता है, मगर मां का दर्जा तो सिर्फ मां का होता, उसका स्थान कोई और नहीं ले सकता।
मां हमारे सपने सजोती है, हमारी जबान बनती है, हमारी पहचान बनती है, एक आसमान बनती है जहां हम आजादी से उड़ सकते हैं, हमारे लिए पंख बुनती है, हमारी हर एक छोटी बड़ी गलती ठीक करती है, माफ करती है, हमारे लिए हर किसी से टकराने को तैयार होती है, हमारे लिए सब छोड़ने को तैयार होती है, हमारी खुशी को दुगना करती है और हमारे गम उड़ा लेती है। कभी गुस्सा भी करती है तो बहुत प्यार जता कर और कभी नाराज होती है तो भी खयाल रखती है।
सारी दुनिया घूम कर चाहे कहीं चले जाओ, मगर जो खुशी उसके आंचल में है वो कहीं नहीं मिलती है।
मां एक तोहफा है ऊपरवाले का, क्योंकि वो सबका खयाल नहीं रख सकता एक बार में इसलिए मां भेजी है।
ये कविता खास मैने मां की लिए लिखी है और आज आपके साथ साझा कर रही हूं।
मुझे यकीन है मां पर लिखी मेरी ये हिंदी कविता आपको पसंद आयेगी।
Hindi Poetry | हिंदी कविता
"मां"
प्यार का दरिया कहते हैं उसे,
उसकी आंखों में दुनिया सब पा जाते हैं,
जन्नत का तो पता नहीं इस जमीन पर,
मगर मां के आंचल में सारे सितारे आ जाते हैं,
हंसती हुई जितनी अच्छी लगती है,
गुस्से में उतनी प्यारी लगती है मां,
हर छोटी छोटी खुशी पर मेरी,
जान छिड़कती है मेरी मां,
अच्छे में, बुरे में हाथ कभी नहीं छोड़ती है,
वो थाम कर उंगली मेरी साथ हमेशा रहती है,
भोली है, प्यारी है, सबसे निराली है,
दुनिया की सारी खुशियां उसमें समाती हैं,
वो दुनिया है छोटी सी मेरे सपनों की,
मेरी हर कहानी की सुपरहीरो, मेरी मां कहलाती है।
अगर आपको ये कविता पसंद आई तो मेरे साथ अपने विचार जरूर साझा करें और अपनी मां को ये कविता शेयर करें, उन्हें अच्छा लगेगा।
ऐसी और कविताएं और कहानियां पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग से जुड़े रहें।
Comments
Post a Comment