Posts

Showing posts from May, 2021

Hindi Poetry On Mother's Day | Hindi Poems | Mother's Day

Image
 Mother's Day Special मां , एक शब्द नहीं जज्बात है, एक प्यार का एहसास है। मां वो कीमती खजाना है जिसे पाकर हर बच्चा जन्नत हासिल कर लेता है।  मां, मम्मी, माई, अम्मी, मॉम हम चाहे किसी भी भाषा में मां को बुलाए सबका भाव बस एक ही होता है, प्यार, उसके लिए जो हमारा सब कुछ है, जिसके होने से दुनिया खूबसूरत है, खास है।  हर व्यक्ति एक मां का फर्ज निभा सकता है, मगर मां का दर्जा तो सिर्फ मां का होता, उसका स्थान कोई और नहीं ले सकता। 

Hindi Poetries | Hindi Poems | हिंदी कविता | Earth day

Image
अगर आप हिंदी में कविताएं पढ़ना पसंद करते हैं, तो मुझे यकीन है आपको मेरी लिखी ये कविता पसंद आयेगी। ये कविता मैंने अर्थ डे पर लिखी थी और उसके साथ साथ कोरोना काल में हो रही घटनाएं जैसे ऑक्सीजन की कमी को लेकर आपसे कुछ साझा करने की कोशिश रही है।

Hindi Poetry | Hindi Poems | हिंदी कविता | Art Day Poetry

Image
कला, एक कलाकार की सबसे प्यारी और बेहद कीमती जायदाद होती है। एक कलाकार के लिए कला उसके हवा, पानी और खाने की तरह या कहें उससे भी बढ़कर होती है। अगर आप हिंदी कविताओं(Hindi Poetries)  के शौकीन हैं और साथ ही साथ एक कलाकार हैं और अपनी कला से बेहद प्यार करते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि ये कविता आपको बहुत पसंद आयेगी। ये कविता(poetry) मैंने खास आर्ट डे (Art day) पर लिखी थी।

Hindi Poetry on Time | Hindi Poems | वक्त पर हिंदी कविता

Image
वक्त(Time)  कभी एक सा नहीं रहता। देखते देखते कब सब कुछ बदल जाता है पता ही नही चलता। एक वक्त पहले हमारे पास लोग होते हैं, दोस्त होते हैं, बातें होती हैं, हंसी ,मज़ाक, मस्ती होती है, फिर एक दिन धीरे धीरे सब बदलने लगता है, सब खत्म होने लगता है और देखते देखते एक दिन हम अकेले हो जाते हैं या कहीं और खो जाते हैं। और उस वक्त सिर्फ जो बचता है वह उस बीते वक्त की अच्छी बुरी खास बातें होती हैं।

Hindi Poetry on Promise | Hindi Poems | वादे पर हिंदी कविता

Image
हमने कभी न कभी किसी न किसी से कोई न कोई वादा(Promise) जरूर किया होता है। एक वादे की बहुत अहमियत होती है।  हम वादे क्यों करते हैं, कोई तो वजह होगी न। अगर एक खूबसूरत नजरिए से देखें तो इस दुनिया का हर एक हिस्सा कहीं न कहीं किसी न किसी से कोई वादा किए बैठा है। जैसे आप एक नदी को ही देख लें जो हमेशा दो किनारों को जोड़ कर रखने का वादा निभाए रहती है, जैसे हवा जो दिखती तो नहीं है मगर धरती को आकाश से मिला देती है, जैसे वो नदी जो पहाड़ों को समंदर से मिला देती है उनके इतना दूर होते हुए भी, जैसे हर शाम एक नई सुबह का वादा पूरा करती है।

Hindi Poetry for poet | Hindi Poems | हिंदी कविता

Image
मुझे लिखना बहुत पसंद है, और हर एक लेखक(writer) की तरह मुझे भी लिखने में बहुत सुकून मिलता है। एक लेखक जो होता है उसके लिए लिखना बहुत खूबसूरत, बहुत हसीन काम होता है। वो बिना थके, बिना रुके, बिना किसी फ़िक्र के जब तक चाहे तब तक लिखता रहता है। क्योंकि ये लिखना एक लेखक के दिल से जुड़ा होता है इसलिए उसकी लेखनी(pen) पर उसका नहीं उसके दिल का राज़ होता है।

Hindi Poetry | Poetry On Women | "एक शक्ति है, वह ताकत है"

Image
जब हम ' नारी ' की बात करते हैं, तो यह कविता  हर नारी  की  भावनाओं को छूने का प्रयास है, क्योंकि हर नारी अपनी अद्वितीय कहानी लेकर आती है। "एक शक्ति है, वह ताकत है," यह कविता मेरी नजर से उन सभी महान नारियों को समर्थन देती है, जो हमेशा खड़ी हैं, चाहे हालात कैसे भी हो । हमारी नारियाँ हमें हमेशा सिखाती हैं कि जीवन के हर मोड़ पर उनकी आवश्यकता है। "वह झुकती है तो मतलब नहीं वह हारी है," इस पंक्ति में हम देखते हैं कि नारी की क्षमता का मौजूद होना किसी भी परिस्थिति में उसकी महात्मा वृत्ति को नहीं कम करता है। "वह नारी है इसका मतलब नहीं कमज़ोर है," यह वाक्य दिखाता है कि नारी का मतलब केवल नाजुकता नहीं है, बल्कि उसमें अद्वितीय ताकत है, जो उसे आगे बढ़ने के लिए मजबूती प्रदान करती है। चलिए मेरे साथ कविता को पूरा करते हैं और मैं आशा करती हूं कि आपको यह कविता बहुत पसंद  आए । Hindi Poetry Collection "एक शक्ति है, वह ताकत है" एक शक्ति है, वह ताकत है, वह झुकती है तो मतलब नहीं वह हारी है, कुछ रिश्तों को समेट कर रखने के लिए, उसने सारी खुशियां वारी हैं, इच्छाएं...

Hindi Poetry on Nature | Hindi Poems on Nature | हिंदी कविता

Image
घर, दुनिया की सबसे महफूज और आरामदायक जगह, जहां पर दिल को सुकून मिलता है, तस्सली मिलती है, घर जहां अपनों का प्यार होता है, परवाह होती है, छोटी छोटी खुशियां होती हैं। कभी सोचा है कैसा हो अगर वही घर, वही आशियाना कहीं खो जाए? मेरी ये कविता एक ऐसे ही दिल छू लेने वाले किस्से और संदेश पर आधारित है। 

English Poetry | Beauty of Roses Poetry

Image
We all know that this world's most beautiful gift is Nature. Whatever we want, whatever we seek for, whatever we desire either it is food, home, peace, and love, Nature never refuses us from giving anything. There are unexpected beauties in the world that fill the eyes with love and happiness. Like the one, I am discussing here is about Roses. The charm, the glory, the beauty of the Rose pleases the eyes the way nothing does. 

Popular posts from this blog

Hindi Poetry | Hindi Poems | हिंदी कविता | Art Day Poetry

Hindi Poetry on Promise | Hindi Poems | वादे पर हिंदी कविता

Hindi Poetry on Time | Hindi Poems | वक्त पर हिंदी कविता