Hindi Poetry On Mother's Day | Hindi Poems | Mother's Day

Mother's Day Special मां , एक शब्द नहीं जज्बात है, एक प्यार का एहसास है। मां वो कीमती खजाना है जिसे पाकर हर बच्चा जन्नत हासिल कर लेता है। मां, मम्मी, माई, अम्मी, मॉम हम चाहे किसी भी भाषा में मां को बुलाए सबका भाव बस एक ही होता है, प्यार, उसके लिए जो हमारा सब कुछ है, जिसके होने से दुनिया खूबसूरत है, खास है। हर व्यक्ति एक मां का फर्ज निभा सकता है, मगर मां का दर्जा तो सिर्फ मां का होता, उसका स्थान कोई और नहीं ले सकता।